बिहार राज्य में विधानसभा चुनाव की रणभूमि में जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) के वरिष्ठ नेता शंभूनाथ सिन्हा ने जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने इस दौरान एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी को विजय पथ पर ले जाने के लिए मतदाताओं से अपील की और भाजपा-जदयू गठबंधन के पक्ष में समर्थन मांगा।
शांति पूर्वक एवं निष्पक्ष मतदान को सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने क्षेत्र-विशेष में स्थित नोवामा, कसमा, सलेमपुर, नारायणपुर और घेझन आदि इलाकों का दौरा किया। इस अवसर पर जदयू के अन्य वरिष्ठ नेता जैसे सतीश शर्मा, मंजेश शर्मा, भोला शर्मा एवं शिंतु साव भी मौजूद रहे।
शंभूनाथ सिन्हा ने कहा कि जहानाबाद की जनता को विकास और सुशासन की राह पर आगे ले जाना है और उसके लिए इस चुनाव में गठबंधन का समर्थन महत्वपूर्ण है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि यदि गठबंधन की सरकार बनी तो क्षेत्रीय विकास, सड़कों-पुनर्बहाली एवं युवाओं की रोजगार-सृजन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
यह अभियान इस बात का संकेत है कि जदयू अपनी शक्ति बनाए रखने के लिए गठबंधन के प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभा रही है। इस रणनीति से जहानाबाद क्षेत्र में गठबंधन को बढ़त मिल सकती है।


