झारखंड के गिरिडीह जिले में एक बड़ी रेल-आपदा होते-होते टल गई है। रविवार को सीसीएल के सीपी साइडिंग से कोयला लदी मालगाड़ी हटिया-राउरकेला मार्ग पर बरवाडीह के समीप रेलवे ब्रिज के पास पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में कुल चार डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
घटना के बाद रेलवे तथा सेलार्उर कोल कंपनी लिमिटेड (सीसीएल) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और प्रभावित डिब्बों को पुनः पटरी पर लाने के लिए काम कर रही है। लेकिन अभी तक इन सभी चार डिब्बों को पूरी तरह से पटरी पर नहीं लाया जा सका है।
सीसीएल के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस हादसे के पीछे ट्रैक की खराब स्थिति एक महत्वपूर्ण कारण हो सकती है। बताया गया है कि पिछले माह भी इसी मार्ग पर एक खाली मालगाड़ी का डिब्बा ट्रैक से उतर गया था।
इस मार्ग का उपयोग मुख्यतः कोयला ढुलाई के लिए ही किया जाता है — इसी कारण जान-माल के नुकसान की संभावना सामान्य यात्री मार्ग की तरह बहुत अधिक नहीं थी। लेकिन इस घटना की वजह से आवागमन एवं माल ढुलाई में बाधा उत्पन्न हो सकती है और जल्द सुधार की आवश्यकता जताई जा रही है।
स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है कि इस महत्वपूर्ण मार्ग की निगरानी तथा ट्रैक-देखभाल को और सख्ती से अपनाया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें और कोयला ढुलाई में बाधा न आए।


