दीवाली की पूर्व संध्या पर हज़ारीबाग शहर में पिछले 24 घंटों में तीन अलग-अलग इलाकों में भीषण आग लगने की घटनाएँ सामने आई हैं, जिनमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। किसी भी घटना में जानमाल के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
पहली घटना वहाँ की है जहाँ झंडा चौक स्थित खंडेलवाल बुक डिपो में अचानक आग लग गई। इस अगलगी में ढेरों किताबें जलकर राख हो गईं, जिससे दुकानदार व आसपास के लोग गहरी परेशानी में आ गए।
दूसरी घटना इंद्रपुरी चौक के पास होटल गंगा पैलेस के बगल स्थित इलाके में हुई। छठ तालाब के निकट पानी टंकी के सामने आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
तीसरी घटना रात में कटकम दाग़-कूद रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहाँ नीतीश कुमार साहू की कबाड़ी दुकान में आग लगने से सारी दुकान जलकर खाक हो गई।
दमकल विभाग की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अर्थव्यवस्था व दुकानदारों को भारी क्षति हो चुकी थी। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय प्रशासन व दमकल विभाग को सलाह दी गई है कि वे आगामी त्योहारों—विशेषकर आतिशबाज़ी व दीपोत्सव के समय—सुरक्षा-प्रबंधों को और सख्त बनाएं ताकि पुनरावृत्ति रोकी जा सके।


