पटना / नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले, कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की पूरी सूची को अंतिम रूप देने की तैयारी तेज कर दी है। पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में होने जा रही है, जिसमें केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) इस पर मुहर लगाएगी।
बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेता — कृष्णा अल्लावरु (AICC इन-चार्ज बिहार), राजेश राम (प्रदेश अध्यक्ष) और शकील अहमद खान (विधायक दल नेता) — शामिल होंगे। बैठक में यह तय किया जाना है कि किस सीट पर किस प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाए।
सूत्रों के अनुसार, इस मंथन में हर विधानसभा क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों की संभावित सूची तैयार की गई है। इसे लेकर दिल्ली में प्रस्तावित बैठक में अंतिम बहस होगी और बाद में इस सूची को सार्वजनिक किया जाएगा।
निर्वाचन आयोग ने बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है — पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा, और मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस पृष्ठभूमि में कांग्रेस इसबार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है और अंतिम तैयारी में जुटी है।
कांग्रेस पार्टी यह भी ध्यान रख रही है कि उसकी उम्मीदवार सूची से महागठबंधन के अन्य दलों के साथ तालमेल बने। सीट बंटवारे की वार्ताएँ अभी जारी हैं और कांग्रेस चाहती है कि उसकी सूची सामने आने के बाद गठबंधन की रणनीति मजबूत हो।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की बैठक में कौन-कौन से नाम फाइनल होते हैं और बिहार चुनाव के समीकरण में कांग्रेस की किस भूमिका तय होती है।


