नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में रेल क्षेत्र से जुड़े कई महत्वाकांक्षी निर्णय लिए गए हैं। इन फैसलों का उद्देश्य दिवाली और छठ पर्व के समय यात्रियों को राहत देना और रेलवे नेटवर्क को बेहतर बनाना बताया जा रहा है।
मंत्रिपरिषद ने 12,000 विशेष ट्रेनों के संचालन की स्वीकृति दी है, ताकि त्योहारों के दौरान भारी यातायात को संबल मिले।
इसके अलावा रेलवे की चार नई परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है:
-
भुसावल से वर्धा खंड में तीसरी व चौथी लाइन निर्माण
-
गोंदिया-डोंगरगढ़ खंड में चौथी लाइन जोड़ना
-
इन प्रस्तावों के लिए लगभग 9,197 करोड़ रु और 2,223 करोड़ रु का निवेश प्रस्तावित है
-
परियोजनाओं में पुलों और सैकड़ों छोटे पुलों का निर्माण शामिल है
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद बताया कि भारत में सात महत्वपूर्ण रेल कॉरिडोर हैं, जो रेल यातायात का लगभग 41 प्रतिशत हिस्सा संभालते हैं — इन पर और सुधार करने की रणनीति बनाई जाएगी।
इस तरह के फैसले त्योहारों के समय यात्री सुविधाओं को बेहतर करेंगे और देश के विभिन्न इलाकों को रेल दृष्टि से और अधिक जोड़ने का काम करेंगे।


