बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने ऑफ-लाइन व ऑनलाइन दोनों प्लेटफार्म पर अपनी खुशी जतायी है: उनके नाम का क्लोदिंग ब्रांड Being Human अब 12 वर्षों का हो चुका है। इस ख़ास अवसर पर उन्होंने ब्रांड की इस कामयाबी को सेलिब्रेट करते हुए एक पोस्ट साझा की, जिसमें पूरा खान परिवार और कुछ अन्य नामचीन चेहरे नजर आए।
साझा पोस्ट का पीछे का भाव
सलमान ने पोस्ट में लिखा कि शुरुआत एक छोटे विचार से हुई थी — “कुछ अच्छा करना, प्यार वापस देना और खुशियाँ फैला देना” — और आज वो सिर्फ एक ब्रांड नहीं, बल्कि एक परिवार बन चुका है। उस पोस्ट में उन्होंने धन्यवाद व्यक्त किया उन सभी लोगों को जिनके प्रयासों से यह सफर संभव हुआ।
जिस तस्वीर ने सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा, उसमें ब्रांड सेलिब्रेशन के दौरान मलाइका अरोड़ा और सीमा सजदेह भी शामिल थीं। इन दोनों का खान परिवार से व्यक्तिगत रूप से अब पहले जैसा संबंध नहीं है, फिर भी इस कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी-तस्वीर चर्चा का विषय बनी।
क्या मायने रखती है यह तस्वीर-चयन?
-
खान परिवार ने इस तस्वीर-चयन के माध्यम से यह संदेश दिया कि यह ब्रांड और समारोह पारिवारिक रिश्तों की दीवार से परे है — भले ही संबंध निजी रूप से बदल गए हों।
-
मलाइका अरोड़ा (पूर्व अरबाज़ खान की पत्नी) व सीमा सजदेह (पूर्व सोहेल खान की पत्नी) की मौजूदगी ने यह बतलाया कि समय-परिवर्तन के बावजूद ‘परिवार’ का भाव स्थायी है।
-
फैशन-ब्रांडिंग, सेलिब्रिटी इमेजिंग और सोशल मीडिया पोस्टराइजेशन का संगम इस सेलिब्रेशन को सिर्फ एक विपणन गतिविधि से बढ़ाकर = प्रतिरूप-निर्मित करने वाला बना रहा है।


