भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व उसके गठबंधन के आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम बिहार के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करेंगे। संवाद कार्यक्रम आज लगभग शाम 6 बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ के विषय से आयोजित किया गया है।
इस संवाद के अगले दिन यानी कल, मोदी दो बड़े चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे — पहले समस्तीपुर में और इसके बाद बेगूसराय में। इन रैलियों का मकसद पार्टी की जमीन-स्तर की सक्रियता को बढ़ाना और मतदान-पूर्व माहौल तैयार करना है।
भाजपा शीर्ष नेताओं का कहना है कि राज्य में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय नेता पूरी ऊर्जा अवसरानुसार जुटे हैं। आज शाम का संवाद उन्हें प्रेरणा देने के साथ ही प्रत्यक्ष संगठनात्मक सक्रियता का संकेत माना जा रहा है। संवाद के बाद चुनिंदा जिलों में प्रचार-क्रियाओं की तीव्रता बढ़ने की संभावना है।
“आज शाम कार्यकर्ताओं से जुड़ने का लक्ष्य है उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना — जनसंपर्क से लेकर बूथ-तक सक्रियता तक” — भाजपा एक सूत्र ने बताया।
इस प्रकार, आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा-एनडीए की तैयारियों में आज का संवाद और कल की रैलियाँ रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मोड़ हैं।


