राजनीतिक हलचल तेज — शुरुआत हो चुकी है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के चुनावी मोर्चे को मजबूती देने की दृष्टि से जेपी नड्डा, जो कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, बिहार में दो जनसभाओं को संबोधित करने जा रहे हैं।
उन्होंने सबसे पहले जिले के गोह विधानसभा क्षेत्र के हसपुरा-उच्च विद्यालय मैदान में सभा करने का कार्यक्रम रखा है। यहाँ वे स्थानीय प्रत्याशियों के समर्थन में जनता को सम्बोधित करेंगे।
फिर वे पातेपुर विधानसभा क्षेत्र (वैशाली जिले) के उच्च विद्यालय के मैदान में दूसरा जनसमूह संबोधन करेंगे, जहाँ पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
इन सभाओं का मकसद सिर्फ समर्थन जुटाना ही नहीं, बल्कि गांव-गांव में पार्टी संगठन को सक्रिय करना और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को स्थिति मजबूत करना भी है। साथ ही, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय नेताओं के साथ रणनीति-बैठकें भी रखी गई हैं।
जानकारी के अनुसार, इस दौरे के अगले दिन अमित शाह की भी बिहार यात्रा तय है। शाह मिशन बिहार के अभियान को आगे ले जाएंगे और भाजपा-एनडीए के प्रत्याशियों को सक्रिय समर्थन देंगे।


