मानवता के सेवक बन कर कार्य करें : बिष्णु बाजोरिया

बिरसा भूमि लाइव

लायन्स इंटरनेशनल जिला 322ए का इन्स्टालेशन समारोह

रांची: सामाजिक संस्था लायनस इंटरनेशनल के जिला 322ए के नए पदाधिकारियों के लिए कांके रोड अवस्थित होटल होलिडे होम में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह, मे उक्त विचार लायन्स इंटरनेशनल के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय डाइरेक्टर लायन बिष्णु बाजोरिया ने व्यक किया। पीएमजेएफ़ लायन कमल जैन के नेतृत्व मे प्रथम उप जिलापल लायन सीमा बाजपायी, द्वितीय उप जिलापल लायन संजय कुमार, कैबिनेट सचिव लायन सुनील केडिया, कोषाध्यक्ष लायन सुजीत कुमार, जन संपर्क पदाधिकारी लायन मनोज नरेडी सहित पूरी कैबिनेट के लगभाग 150 सदस्यों को नेपाल से आए, लायन्स इंटरनेशनल ले पूर्व अंतर्राष्ट्रीय डाइरेक्टर लायन संजय खेतान ने सेवा कार्य के प्रति संकल्प की प्रतिबद्धता के साथ शपथ दिलाई।

इन्स्टालेशन समारोह के चेयरमेन, लायन राजीव लोचन ने अतिथितियों सहित सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन लायन पूनम आनंद एवं लायन भारतेन्दु झा ने किया। इस कार्यक्रम में पूरे जिले के 89 क्लबों के लगभग 400 सदस्य ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई। इस आयोजन में लायन्स क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने होस्ट की भूमिका निभाई। इस अवसर पर जन संपर्क पदाधिकारी लायन मनोज नरेडी की देख रेख में तैयार की गयी स्मारिका का विमोचन किया गया।

ज्ञातव्य हो कि जिलपाल का पद पूरे जिले मे सर्वोपरि होता है जिसके जिम्मे, झारखंड एवं बिहार के करीब 30 राजस्व जिलों को मिला कर बनाए गए लायन्स जिला 322ए में लायन्स इंटरनेशनल के मार्गदर्शन में सेवा कार्यों को अंजाम देना होता है । लायन कमल जैन लायन्स क्लब ऑफ रांची ईस्ट के पूर्व अध्यक्ष सहित कई पदों को सुशोभित करते हुये, तीन दशक से भी ज्यादा समय से सेवा कार्य करते हुये आज इस पद पर पहुंचे हैं। इसी महीने अमेरिका के बोस्टन शहर मे आयोजीत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पूरे विश्व के लगभग 30 हजार लायन्स सदस्यों की उपस्थिति मे इनहोंनें शपथ लिया।

धन्यवाद ज्ञापन लायन्स जिला 322ए के सचिव लायन सुनील केडिया ने किया। आयोजन को सफल बनाने में धर्मेंद्र सिन्हा , विनोद प्रकाश , दिवाकर राजगरहिया ने विशेष भूमिका निभाई।

उपस्थित लोग : पूर्व जिलापाल एस पी वर्मा, ज़ी जे मूर्ति, आर पी सरिया, आनंद चौधरी, राजीवा सिंह, रजनीश कुमार, कंचन सिंह, सुदिप्तो मुखर्जी, नलिनी मुखर्जी, अरुण खेमका, सुषमा त्रिवेदी, राहुल वर्मा, माधव लाखोटिया, राजेश गुप्ता आदि।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles