बिरसा भूमि लाइव
गुमला : बसिया प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को वज्रपात गिरने से अलग-अलग गांव के दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रखंड क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में आने से साकिया गांव निवासी निरंजन टोपनो (20) एवं रायकेरा बांसटोली निवासी संदीप डुंगडुंग (30) की मौत हो गयी।
वहीं, नारोटोली निवासी प्रदीप कुजूर (18), साकिया गांव निवासी भीमसेन कुजूर (18), बसिया निवासी भीखू लोहरा (आठ) एवं बम्बियारी निवासी एतवारी देवी (70) घायल हो गयी। घायलों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद सभी को रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने निरंजन एवं संदीप को मृत घोषित कर दिया जबकि बाकी सभी घायलों का इलाज चल रहा है।