सुपर स्टार सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड ने गार्ड के लिए लगाया शिविर

बिरसा भूमि लाइव

रांची/जमशेदपुर : जिला प्रशासन के सहयोग से सिक्यूरिटी स्किल्स कॉन्सिल ऑफ के द्वारा SUPER STAR SECURITY PRIVATE LIMITED में जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर का पूर्वी सिंहभूम जिला के कदमा थाना परिसर में शिविर लगाया गया। जिसमें टोटल अभ्यर्थी 45 पहुंचे जिस का मापदंड तथा लिखित परीक्षा लिया गया जिसमें 10 अभ्यार्थी चयनित किया गया। भर्ती अधिकारी Kamal Kudada ने कहा कि इन लोगों को प्रशिक्षण केंद्र Purulia ट्रेनिंग सेंटर 30 अगस्त को बुलाया गया है।

अगली भर्ती शिविर

  • 18/08/23 को सीतारामढेरा थाना 
  • 19/08/223 को सिद्धगोडा थाना
  • 21/08/23 को साकची थाना 
  • 21/08/23 को जुगसलाई थाना
  • 22/08/23 को आजाद नगर थाना
  • 23/08/23 को परसुडीह थाना
  • 28/08/2023 को घाटशिला थाना
  • 29/08/2023 को मुसाबनी थाना 
  • 30/08/2023 को जादूगोड़ा थाना
  • 31/08/2023 को बिरसानगर थाना

ऊपर दिये गये परिसर में बहाली की जायेगी तथा चयनित उम्मीदवारों को रीजनल ट्रेनिंग सेंटर पुरुलिया में 1 मास का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें पीटी, डील, ड्रील थ्योरी, औद्योगिक सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कम्प्यूटर, बैंक सिक्यूरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा, सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादी का प्रशिक्षण प्रदान करके SUPER STAR SECURITY PRIVATE LIMITED के द्वारा लगभग 2200 कार्यस्थलों पर नौकरी उपलब्ध करायी जायेगी।

भर्ती शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए भर्ती अधिकारी P K JHA or KAMAL KUDADA ने बताया की भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य उम्मीदवार, मैट्रिक पास, उम्र 19 वर्ष से 36 वर्ष तक ही होनी चाहिए। भर्ती अधिकारी ने आगे बताया कि जिले के बेरोजगार नवयुवकों को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतू नियुक्ति पत्र दिया जायेगा।

प्रशिक्षण के उपरान्त सभी जवानों SUPER STAR SECURITY PRIVATE LIMITED जो ISO 9001-2008 मानक विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा साथ ही प्रशिक्षण के उपरान्त उम्मीदवारों को SUPER STAR SECURITY PRIVATE LIMITED द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा। भर्ती अधिकारी ने बताया कि उन्हें जहां पर तैनात किया जायेगा।

राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अन्तर्गत अन्य भत्ता योग्यतानुसार, पीएफ सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन, बोनस, गेच्यूटी, ईएसआई, ग्रुप इन्श्यारेंस, मेडिकल आवास व मेस की सुविधा, प्रमोशन, दो योग्य बच्चों को आईपीएस देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था तथा स्थानान्तरण के दौरान यात्रा भत्ता एवं खाने की सुविधा दी जाती है। इस भर्ती शिविर का आयोजन गोड्डा जिला के सभी थाना परिसर में सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक इस भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए, 9801301099, 9304596853 पर संपर्क करें।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles