राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बुधवार को एक गंभीर खुलासा करते हुए बताया कि चाईबासा ब्लड बैंक में 2023-2025 की अवधि में कुल 259 रक्तदाताओं में से 44 से संपर्क कर परीक्षण करवाया गया, जिनमें से 3 लोग HIV पॉजिटिव पाए गए ।
उनका यह भी कहना है कि इन संक्रमित दाताओं में से एक के परिवार के पांच सदस्य भी HIV से प्रभावित मिले हैं ।
यह खुलासा तब हुआ जब थैलेसीमिया से ग्रस्त पांच बच्चों में HIV संक्रमण पाया गया था और उस ब्लड बैंक द्वारा दिए गए रक्त से संबंध की जांच शुरू की गई थी ।
मंत्री ने बताया कि यह अभी सुनिश्चित नहीं है कि इन बच्चों को HIV संक्रमित रक्त हमारे ब्लड बैंक से मिला था या कहीं और से । जांच पूरी होने में कम-से-कम चार हफ्ते लग सकते हैं ।
उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य के सभी ब्लड बैंकों का ऑडिट कराया जा रहा है और यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी में दोष पाया जाता है, तो कार्रवाई, निलंबन या गिरफ्तारी की जाएगी ।
इस प्रकार सरकार द्वारा इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है ताकि आगे ऐसी अप्रिय घटनाएँ न हों।


