बिरसा भूमि लाइव
रांची : भाजपा ने रविवार को झारखंड में लोकसभा की तीन सीटों और बिहार के 17 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। दुमका के सीटिंग सांसद सुनील सोरेन की जगह सीता सोरेन को प्रत्याशी बनाया गया है।
वहीं पार्टी ने चतरा से कालीचरण सिंह और धनबाद से विधायक ढुल्लू महतो को प्रत्याशी बनाया है। जबकि बिहार में सारण से राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज से जर्नादन सिंह सिग्रीवाल, आरा से आरके सिंह, पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है।