गिरिडीह : कुएं से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

बिरसा भूमि लाइव

गिरिडीह : सदर क्षेत्र के पचंबा थाना इलाके के तिलैयाटांड़ जंगल में मंगलवार की सुबह कुएं से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। शव की शिनाख्त करने में पुलिस जुट गई है। बताया जाता है कि जंगल में स्थित कुआं से शव मिलने की सूचना के बाद शव को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर घटना कि जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुआं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया।

घटना को लेकर पचंबा थाना पुलिस ने बताया कि शव तीन-चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव से काफी दुर्गंध आ रही है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतका का चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया है। पुलिस ने बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles