टीवी सीरियल श्री कृष्ण में भगवान कृष्ण की भूमिका निभा कर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले सर्वदमन डी. बैनर्जी 14 मार्च 1965 को मयगढ़वारा, उत्तर-प्रदेश में जन्मे। आज उनकी उम्र लगभग 60 वर्ष हो चुकी है।
टीवी की दुनिया में उन्होंने 1993-99 के दौरान दर्शकों को कृष्ण के रूप में देखे जाने वाले किरदार से बेहद लोकप्रियता पाई।
लेकिन बाद में उन्होंने अपनी प्राथमिकता बदल ली और मुख्य रूप से योग-ध्यान, अध्यात्म एवं सामाजिक कार्य की दिशा में बढ़ गए।
वे आज ऋषिकेश में “लाइट हाउस” नामक केंद्र चलाते हैं, जहाँ योग-ध्यान के द्वारा जीवन-शैली सुधारने का काम कर रहे हैं।
उनका जीवन अब ग्लैमर-उद्योग से हटकर उस मार्ग पर है जहाँ वे शांत-मन, सामाजिक सेवा तथा स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रहे हैं।
हालाँकि उनके हालिया कुछ फिल्म-प्रोजेक्ट्स भी रहे हैं, जैसे 2022 की तेलुगु फिल्म ‘गॉडफ़ादर’ में एक भूमिका निभायी।


