बिरसा भूमि लाइव
रांची : कांके थाना क्षेत्र के चौड़ी में रहने वाले बिरसा एग्रीकल्चर कॉलेज के वैज्ञानिक योगेंद्र प्रसाद के घर लाखों की चोरी करने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है। इस संबंध में कांके थाने में योगेन्द्र प्रसाद ने आज प्राथमिकी दर्ज कराई है। लगभग 20 लाख के आभूषण और तीन लाख नकदी की चोरी कर ली। चोरी गये आभूषणों में 12 सोने कंगन, छह सोने की हार, 25 कानबाली दो सेट हीरे के गहने, दो हीरे के नोजपीन, 20 सोने की अंगूटी, 13 सोने की चेन, 19 चांदी का पायल, मंगलसूत्र, चांदी का सिक्का, मांग टीका, चांदी का हसुली सहित अन्य शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार योगेंद्र प्रसाद परिवार के साथ 18 अक्टूबर को बनारस गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। कांके थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया है कि सीसीटीवी में छह से सात लोग इलाके में घूमते देखे गए हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच करवाई गई है।