बिरसा भूमि लाइव
कोडरमा : कोडरमा थाना अंतर्गत बजरंगबली चौक के समीप स्थित होटल द राज के कमरा संख्या 208 से कोडरमा पुलिस ने बुधवार को संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार बिहार के राजगीर अशोक नगर निवासी चंदन कुमार (35 ) मंगलवार की रात होटल पहुंचे थे। वहां खाना खाने के बाद रात्रि विश्राम के लिए चंदन कुमार ने कमरा बुक किया था। सुबह जब चंदन के द्वारा कमरा नहीं खोला गया तो पुलिस की उपस्थिति में कमरा को खोलकर अंदर चेक करने पर चंदन कुमार बेड पर मृत पाए गए।
वहीं घटना की सूचना के बाद राजगीर से मृतक के परिजन भी कोडरमा पहुंचे। फिलहाल कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने दल बल के साथ पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है। इस दौरान कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि राज होटल में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही व्यक्ति के मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा।