बिरसा भूमि लाइव
हजारीबाग : हजारीबाग रेलवे स्टेशन के समीप रेल पटरी से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। बुधवार सुबह आस पास के लोगों ने देखा कि एक युवक का शव पटरी के पास है और माथा शरीर से अलग है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने रेलवे पुलिस को दी। पुलिस ने शव को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में पहचान के लिए रखा है। इधर पुलिस ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। फिलहाल जांच का विषय है। जांच आने पर ही सच्चाई मालूम होगा। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।