रांची रेलमंडल ने छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और भीड़-प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए बड़े फैसले किए हैं। मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि नियमित ट्रेनों के अलावा 20 विशेष ट्रेनें रांची स्टेशन से चलाई जाएँगी।
यह ट्रेनें मुख्य रूप से पटना, आरा, गोरखपुर सहित कई जिलों के लिए निर्धारित की गई हैं। इसके साथ-साथ 44 नियमित ट्रेनों में 46 अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे ताकि यात्रा के दौरान अधिक भीड़ आने पर व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
यात्री संख्या बढ़ने के मद्देनज़र रेलवे ने हॉ ल्डिंग एरिया बनाया है जहाँ करीब 100 यात्रियों की व्यवस्था की गई है। साथ ही बिना टिकट स्टेशन पर प्रवेश करने वालों की निगरानी के लिए वॉर-रूम समेत 24 घंटे निगरानी टीम सक्रिय की गई है।
केटरिंग व अन्य संसाधन पूरी तैयारी के साथ जुटाए गए हैं ताकि जिन लोगों को इस अवधि में घर लौटना है, उनकी यात्रा आरामदायक और व्यवस्थित हो।
इस तरह, छठ पूजा के दौरान प्रवासी यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने व्यापक तैयारी कर ली है।


