लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर उन्हें नमन कर राष्ट्रीय एकता की ली गई शपथ

बिरसा भूमि लाइव

गुमला : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मद्देनजर आज राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर समाहरणालय परिसर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी सहित जिले के सभी वरीय अधिकारियों एवं कर्मियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के बहुमूल्य योगदान को याद किया। साथ ही उपायुक्त ने सभी को राष्ट्रीय एकता का शपथ ग्रहण करवाया, सभी ने शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि “मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी प्रयत्न करुंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं”।

मौके पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश के हित के लिए जो योगदान दिया है उससे हम सभी को सिख लेते हुए अपने जीवन एवं कर्मों में उतारने की आवश्यकता है। इस दौरान जिले भर के सभी प्रखंडों में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन करते हुए अधिकारियों एवं कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने की शपथ ली।

उल्लेखनीय है कि देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल (31 अक्टूबर, 1875 से 15 दिसंबर, 1950) ने आजादी के तुरंत बाद 600 से ज्यादा देशी रियासतों का जिस बुद्धिमत्ता और दृढ़ता से भारत में विलय कराया, वह अपने आप में बड़ी मिसाल है। बेहद चुनौतीपूर्ण माने जाने के कारण ही इस दुष्कर कार्य को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई थी, जिसे उन्होंने वीपी मेनन के साथ मिलकर संभाला। इस बड़ी उपलब्धि के कारण उन्हें लौहपुरुष कहा गया। दृढ़ता के अलावा, नेतृत्व क्षमता, वाकपटुता, बुद्धि-चातुर्य, इच्छाशक्ति, कुशल व्यवस्थापक, विनम्रता, व्यावहारिकता आदि उनके ऐसे गुण रहे, जो आज भी हम सभी के लिए बड़ी सीख हैं।*

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles