परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

बिरसा भूमि लाइव

चैनपुर (गुमला) : परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा मंगलवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक अमित कुमार ने भारत के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका बताते हुए कहा की आजादी के बाद जब भारत 563 रियासतों में बटा हुआ था तो सरदार पटेल ने सभी को एक साथ मिलाकर भारत को एक सूत्र में बांधने का काम किया था। और आज भी हम सभी को एकजुट होकर आपसी सद्भावना के रहना चाहिए और राष्ट्र को सर्वोपरी रखना चाहिए।

इस अवसर पर प्राचार्य फादर इनोसेंट कुजूर ने सभी एन एस एस इकाई को धन्यवाद दिया तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए कहा की देश उनके योगदान को भुला नहीं सकता। मौके पर बुनदिप लकड़ा, पुस्पलता डुंगडुंग, फादर सुमन एवम एन एस एस के विद्यार्थी मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles