बिरसा भूमि लाइव
गुमला : सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुमला जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत सद्भावना दौड़ आयोजित हुई। सीआरपीएफ के कमांडेंट संजय त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित इस दौड़ में बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान तथा खिलाड़ियों ने शिरकत की। शहर की हृदयस्थली कहलाने वाले शहीद चौक से लेकर जशपुर रोड स्थित बिरसा मुंडा एग्रो पार्क तक इस दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में शामिल सीआरपीएफ के जवानों ने बिरसा मुंडा एग्रो पार्क पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और राष्ट्र की एकता तथा अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
सीआरपीएफ के कमांडेंट संजय त्रिपाठी ने इस मौके पर कहा कि देश की अखंडता और एकजुटता को बनाए बचाए रखने के लिए सरदार पटेल का जो योगदान है वह अपने आप में अतुलनीय है। लौह पुरुष सरदार पटेल के बताए रास्तों पर चलकर देश विरोधी ताकतों का मुकाबला करते हुए देश में एकता और एकजुटता बरकरार रखने की कड़ी में आज पूरे देश भर में सद्भावना दौड़ आयोजित की गई है। सीआरपीएफ अपने इस मुहिम के जरिए सरदार पटेल के योगदान और बलिदान को तो याद करता ही है। देशवासियों के भीतर राष्ट्र के प्रति निष्ठा व समर्पण की भावना को बल देने का प्रयास भी अपनी ओर से करता है।