बिरसा भूमि लाइव
- जिला स्तर पर गठित कोर टीम के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक
- हॉकी इंडिया के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें : उपायुक्त
रांची : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्राफी-2023 के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उपविकास आयुक्त रांची दिनेश कुमार यादव, वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची चंदन कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), रांची राजेश्वरनाथ आलोक एवं प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला स्तर पर गठित कोर टीम के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कोर टीम के नोडल पदधिकारियों के साथ उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की एवं उचित व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक, आईटी, सिक्यूरिटी/लॉ एंड ऑर्डर मेनटेनेंस, ट्रैफिक सिक्यूरिटी, मेडिकल टीम, मीडिया एंड पीआर टीम, प्रोटोकॉल, एयरपोर्ट, होटल टीम, फायर सेफ्टी, साउंड एंड इलेक्ट्रिसिटी, ड्रिंकिंग वाटर एंड सैनिटेशन टीम, फूड एंड स्नैक्स अरेंजमेंट टीम के नोडल पदाधिकारियों को हॉकी इंडिया के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य संपादित करने को कहा।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि इस मामले में हम सौभाग्यशाली हैं कि लगातार इंटरनैशनल इवेंट का आयोजन करने का मौका मिल रहा है। 27 अक्टूबर से 05 नवंबर 2023 तक वीमेंस एशियन हॉकी चौंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 6 देश की टीम में आ रही हैं। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारी काफी दिनों से चल रही है, मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर उप समितियां बनाई गई हैं। अलग-अलग समितियां को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं। उपायुक्त ने कोर टीम के नोडल पदाधिकारियों को स्टेडियम का दौरा करने का निदेश दिया और आयोजन स्थल पर की जाने वाली तैयारी के बारे में विस्तार से बताया।
बैठक के दौरान क्राउड कंट्रोल, पार्किंग की व्यवस्था, आनेवाले लोगों की सुरक्षा, उनकी सिक्योरिटी जांच, होटल एकोमोडेशन, लॉजिस्टिक अरेंजमेंट आदि से संबंधित सभी व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निदेशित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सारी व्यवस्था सही तरीके से संपन्न कर ली जाएगी। उन्होंने पूजा पंडाल समितियां से 24 और 25 अक्टूबर तक सड़कों से पंडाल निर्माण हटाने का अनुरोध किया है ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने सुरक्षा, स्टेडियम और आसपास के क्षेत्र को किस सुरक्षित किया जाए, स्टेडियम में आने वाले लोगों की जांच के अलावा पार्किंग, क्राउड मैनेजमेंट आदि को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।