बिरसा भूमि लाइव
रांची : रांची के पीएमएलए (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट में जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले के आरोपी तलहा खान की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो गयी है। दोनों पक्षों की ओर से बहस सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। तलहा खान की ओर से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा ने बहस की। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका जी ने अपना पक्ष रखा।
इस मामले में अदालत अपना फैसला 25 अगस्त को सुनायेगी। मालूम हो कि तलहा खान को ईडी ने अप्रैल में गिरफ्तार किया था। उस पर सेना के कब्जे वाली जमीन समेत रांची के अलग-अलग इलाकों में विवादित भूमि की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीद-बिक्री में शामिल होने का आरोप है।