झारखंड में 24 अगस्त तक बारिश की संभावना

बिरसा भूमि लाइव

रांची : झारखंड में अभी मानसून सक्रिय है। मानसून का टर्फ लाइन रांची से होकर गुजरने के कारण आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है। मौसम पूर्वानूमान के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना है, जबकि 22 को कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं।

मालूम हो कि झारखंड में पिछले 24 घंटों में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। जबकि कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश भी दर्ज की गई है। राज्य में मानसून की गतिवधियां सक्रिय रहने से सबसे अधिक 144.5 मिलीमीटर बारिश बोकारो के जरीडीह में रिकॉर्ड किया गया। जबकि गुमला जिले के बसिया में 105 और सरायकेला-खरसावां के खरसावां में 95.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

इसके अलावा पालकोट में 75.8, रामगढ़ में 64, जगरनाथपुर में 58.5, सिमडेगा में 56, गोड्डा में 52.6, बोरियो में 52.2, नीमडीह में 51 और गोड्डा में 47 मिलीमीटर बारिश हुई। रांची में 35 मिलीमीटर, जमशेदपुर में 35.8, मुसाबनी में 24, चाईबासा में 18.2 और कुड़ू मं 18.2 मिलीमीटर हुई। इसके अलावा अन्य हिस्सों में भी 18 से लेकर 2 मिलीमीटर बारिश हुई।

जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, 22 को भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 19 और 20 अगस्त को बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। लेकिन इस दौरान मौसम विभाग की ओर से किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन 22 अगस्त को राज्य में एक बार फिर अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान में इस दौरान राज्य के उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में गर्जन और वज्रपात की संभावना है। 23 और 24 अगस्त को भी कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। वहीं राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तानमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।

राज्य में अबतक सामान्य से 36 प्रतिशत कम हुई बारिश

राज्य में 1 जून से 18 अगस्त के बीच सामान्य से 36 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार मानसून की इस अवधि में 689.8 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार अब तक 442.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। चार जिलों में सामान्य बारिश हुई, जबकि अन्य 20 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। चतरा में औसत से 60 प्रतिशत कम, बोकारो में 32, देवघर में 39, धनबाद में 41, दुमका में 38, पूर्वी सिंहभूम में 21, गढ़वा में 31, गिरिडीह में 53 और गुमला में 49 प्रतिशत कम बारिश हुई। इसी तरह से हजरीबाग में 56, जामताड़ा में 50, खूंटी में 34, कोडरमा में 48, लोहरदगा में 53, पाकुड़ में 39, पलामू में 39, रामगढ़ में 44, रामगढ़ में 44, रांची में 39 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 23 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles