झारखंड के हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र स्थित बन्हा गाँव में स्थित मद्रसा मजहरुल उलूम और जामा मस्जिद की जमीन को लेकर चल रहे विवाद में शुक्रवार को हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में कम-से-कम 10 लोग घायल हो गए हैं।
घटना का विवरण
मदरसा मजहरुल उलूम की ओर से बताया गया है कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनकी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है। जब मदरसा मैनेजमेंट की ओर से मोहम्मद नोजाम ने पूछताछ की, तो उसके बाद दूसरे पक्ष के मोहम्मद हमीम और उसके परिवार ने बहस तीव्र कर दी। बहस झड़प में बदल गई और इस दौरान हमला हो गया। उस हमले में दस लोगों को चोट आई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दूसरी ओर हमीम पक्ष का कहना है कि उन्होंने उक्त जमीन को असली मालिक से कानूनी रूप से खरीदा था, और उनमें बाउंड्री बनाने की प्रक्रिया शुरू की तो दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई, इस कारण विवाद बढ़ा।
स्थिति और कार्रवाई
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को अस्पताल पहुँचाया गया। वहीं प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं कि कौन-कौन से अपराध पंजीकृत होंगे या कितने लोग गिरफ्तार होंगे।


