गुमला : उपायुक्त ने मतदान केन्द्र का औचक निरीक्षण किया

बिरसा भूमि लाइव

गुमला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के द्वारा रविवार को 68 गुमला (अजजा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 153 – उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तेलगांव, 157 एवं 158- राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यलाय करौन्दा (उत्तरी एवं दक्षिणी भाग) में आयोजित विशेष कैम्प का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सभी मतदान केन्द्रों में बीएलओ उपस्थित पाये गये। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर तक फोटो मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत 01 जनवरी 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए सभी अर्हता प्राप्त व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में प्रपत्र 6 के माध्यम से दर्ज की जा रही है।

प्रपत्र 8 के माध्यम से ब्लैक एण्ड व्हाईट फोटो, क्षतिग्रस्त एवं प्लास्टिक लेमिनेटेड EPIC कार्ड को रंगीन फोटो के द्वारा प्रतिस्थापन का कार्य किया जा रहा है। बीएलओ के द्वारा द्वितीय चरण का घर घर जाकर छूटे हुए मतदाता एवं मृत मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है एवं 04 नवंबर एवं 05 नवंबर को विशेष अभियान दिवस में सभी मतदान केन्द्रों में बीएलओ द्वारा उपस्थित रहकर दावा एवं आपत्ति संबंधी आवेदन प्रपत्र प्राप्त किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी गुमला, अनुमण्डल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 68-गुमला (अजजा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र प्रखण्ड विकास पदाधिकारी -सह- सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, गुमला उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles