बिरसा भूमि लाइव
- उपायुक्त के निर्देश से 16 पीवीटीजी परिवारों वाले “जलहन टोला” में पेय जल की समस्या का हुआ समाधान
गुमला : पिछले माह 9 सितंबर को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनके द्वारा घाघरा प्रखंड स्थित सारंगों पंचायत का आखरी टोला- जलहन का भ्रमण किया गया था। 16 परिवारों वाले इस पीवीटीजी गांव में मुख्यतः पेय जल की समस्या से उपायुक्त अवगत हुए थे तथा उक्त समस्या के त्वरित निवारण हेतु पीएचडी विभाग को आवश्यक निर्देश भी दिया गया था। जिसके 1 माह के पश्चात अब इस पीवीटीजी ग्राम के सभी 16 घरों को जल जीवन मिशन के तहत “हर घर नल” योजना से जोड़ा जा चुका है।
सभी घरों में नल लगा दिए गए हैं तथा वहां पहले से खराब पड़े सौर जल पंप सिस्टम को दुरुस्त करते हुए सभी के घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया है एवं पेय जल की समस्या का निराकरण किया गया। इसके अलावा उक्त ग्राम के ग्रामीणों को उपायुक्त के निर्देश के आलोक में अन्य सरकारी लाभों से भी अच्छादित करने की प्रक्रिया चल रही है।
बता दें कि उपायुक्त के निर्देश से जिले के सभी चिन्हित 166 पीवीटीजी ग्रामों के विकास एवं पीवीटीजी समुदाय के नागरिकों के सुविधा के लिए विभिन्न प्रखंडों अंतर्गत कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत 26 अक्टूबर से हो चुकी है एवं 10 नवंबर 2023 तक निर्धारित तिथि अनुसार कैंप का आयोजन करते हुए उक्त ग्रामों के नागरिकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित किया जाएगा।
उपायुक्त द्वारा लगातार किए जा रहे बैठक में भी पीवीटीजी ग्रामों के विकास को लेकर मुख्य रूप से फोकस किया जा रहा है एवं उक्त ग्रामों को पेय जल, सड़क, बिजली जैसी प्राथमिक सुविधाओं से अच्छादित करने का प्रयास किया जा रहा है।