बिरसा भूमि लाइव
मामले की जांच में जुटी पुलिस
गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के सिरकोट निवासी प्रताप महली 45 वर्ष ने खैपड़ैल घर मे लगे कंडी के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर ली। मृतक के पुत्री होलिका कुमारी ने बताया कि हम नदी गए थे कुछ काम से नदी से आने के बाद अपने घर आए घर का दरवाजा खोलें तो देखें मेरे पिताजी प्रताप महली घर में लगे कंडी में रस्सी लगा कर झूलते नजर आए अनन-फानन में हमने अगल बगल में आवाज लगाई मेरे साथ बगल की एक लड़की आई एवं हम दोनों ने मिलकर रस्सी को चाकू से काटा एवं अपने पिता को नीचे उतारा जिसके बाद पिता का सांस चलना भी बंद हो गया।
जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। इसकी सूचना तुरंत घाघरा थाना को दी गई घाघरा थाना से एसआई निर्मल महतो अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया एवं मामले की जांच में जुटी गुमला पुलिस।।