बिरसा भूमि लाइव
गुमला : घाघरा प्रखंड परिसर में विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीजीएम निर्मला बरला, अधिवक्ता बुँदेश्वर गोप, एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसडीजीएम निर्मला बरला ने कहा कि ग्रामीण नशा पान एवं डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास से दूर रहे। साथ ही कृषि आधारित स्वरोजगार से जुड़कर आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए।
जिससे इस क्षेत्र से होने वाले मानव तस्करी एवं पलायन पर रोक लग सके। साथ ही साथ लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाने वाले प्रवासी मजदूर को कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। इनके अलावे अधिवक्ता बुँदेश्वर गोप, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार,थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी सहित अन्य संबोधित करते हुए लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के बीच के बीच कुल 18 लाख 19 हजार 500 रु की परिसंपत्ति का वितरण कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी, डॉ एके एकका, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बीएन पाठक, कनीय अभियंता सतीश कुमार, बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षिका राजलक्ष्मी लकड़ा, राजेश्वरी देवी, मनरेगा बीपीओ अजय लकड़ा, जीपीएस शंकर साहू, आवास कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार, मुखिया राजेश बड़ाईक, अंगनी उरांव, उपमुखिया संजय गोप सहित कई लोग उपस्थित थे।