झारखंड के सिमडेगा जिले में बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक बड़ी रेलवे दुर्घटना हुई। बानो से सटे कनोरवां रेलवे स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी की 10 बोगियाँ बेपटरी हो गईं।
दुर्घटना के दौरान लगभग 100 मीटर से अधिक ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें स्लीपर, बिजली के तार व सिग्नल प्रणाली भी प्रभावित हुई।
इस हादसे से उस मार्ग पर चलने वाली लगभग 17 ट्रेनें प्रभावित हुईं — जिनमें से 13 ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा और 4 को रद्द करना पड़ा।
रेल प्रशासन ने हादसे के तुरंत बाद राहत व मरम्मत दल को घटनास्थल पर भेजा है। परिचालन पुनर्स्थापित करने के लिए ट्रैक की मरम्मत में लगभग 10-12 घंटे लगने का अनुमान है।
अब इस मामले की गहन जांच चल रही है, जिससे पता लगाया जा रहा है कि बेपटरीकरण का कारण क्या रहा — ट्रैक की खराबी, कोच का दोष या अन्य कोई कारण।
इस तरह की घटना इस क्षेत्र की रेलवे सुरक्षा एवं रख-रखाव पर सवाल खड़े करती है। यात्रियों को प्रभावित ट्रेन सेवाओं के संबंध में जानकारी और सहायता प्रदान की जा रही है।


