बिरसा भूमि लाइव
खूंटी : कर्रा थाना क्षेत्र की कुदलुम पंचायत के चौनपुर गांव में गुरुवार को मवेशी चराने गये युवक की मौत आसमानी बिजली की चपेट में आने से हो गई। जानकारी के अनुसार चौनपुर गांव निवासी साऊ मुंडा (45) अपने बैलों को चराने के लिए गांव के बगल में डहु टंगरा के पास ले गया था। लगभग साढ़े बारह बजे बारिश के साथ वज्रपात होने से साऊ मुंडा उसकी चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। कर्रा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया। कुदलुम पंचायत के मुखिया संदीप हेरेंज को घटना की जानकारी दी गई। मुखिया ने गांव जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और सरकारी सहायता का भरोसा दिया।