बिरसा भूमि लाइव
खूंटी : ओडिशा के भुवनेश्वर में 20 से 26 सितंबर तक आयोजित वाले अंडर 18 नेशनल रग्बी कैम्प में लोयोला इंटर कॉलेज खूंटी के दो बालक और दो बालिकाओं कुल चार खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में डेविड मुंडा, अजीत नाग, डोमनिका ओड़ेया और नेहा बागे शामिल हैं। चारों खिलाड़ियों का चयन पिछले दिनों पुणे में आयोजित अंडर 18 नेशनल रग्बी चौंपियनशिप में उनके प्रदर्शन को देखते हुए किया गया है।
सभी चयनित खिलाड़ियों को लोयोला इंटर कॉलेज के प्राचार्य फादर विमल मिंज, लोयोला इंग्लिश मीडियम के प्रधानाध्यापक फादर बिपिन तिर्की, लोयोला हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर आइजक खलखो झारखंड रग्बी संघ के सचिव हेजाज असदक सहित कई शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बधाई तथा शुभकामनाएं दीं।
नेशनल रग्बी कैम्प में बालक तथा बालिका के हर वर्ग से 25-25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। दोनों वर्गों से अंतिम 12-12 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो 30 सितंबर से चाइनीज ताइपे में आयोजित अंडर 18 एशियन रग्बी चौंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। खूंटी के डेविड मुंडा को पिछले साल भी अंडर 18 भारतीय टीम में शामिल किया गया था।