बिरसा भूमि लाइव
रांची : धनबाद जिले की विधि-व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए आज झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने डीजीपी अजय कुमार सिंह से मुलाकात कर, मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए अलग से टास्क फोर्स का गठन कर, अपराध अनुसंधान में त्वरित कार्रवाई और अपराधियों के मनोबल को नियंत्रित करने की मांग की। यह भी कहा कि जरूरतमंद व्यापारियों को आर्म्स लाइसेंस और बॉडीगॉर्ड मुहैया कराने पर उदारतापूर्वक विचार करना चाहिए। डीजीपी अजय कुमार सिंह ने प्रतिनिधिमण्डल की बातों पर गंभीरता दिखाते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हरसंभव कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।
उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि व्यापारी निर्भिक होकर व्यापार करें, जिला प्रशासन व्यापारियों को हरसंभव सहयोग देने के लिए तत्पर है। मौके पर ही उन्होंने बोकारो डीआइजी को फोन करके धनबाद के व्यापारियों से बातचीत कर, सुरक्षित माहौल बनाने और फ्लैग मार्च करने के लिए निर्देशित किया। चैंबर अध्यक्ष के आग्रह पर उन्होंने जिले में अलग से टास्क फोर्स के गठन के लिए भी आश्वस्त किया।
मौके पर एडीजी ओपीएस संजय आनंदराव लाटेकर भी मौजूद थे। प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, लॉ एण्ड ऑर्डर उप समिति चेयरमेन राम बांगड, सदस्य आरके चौधरी शामिल थे।