भगवान महावीर आई अस्पताल व राउण्डटेबल ने सिटी कंट्रोल रूम में लगाया नेत्र जांच शिविर

बिरसा भूमि लाइव

रांची : भगवान महावीर आई अस्पताल ने राउण्डटेबल और लेडीज़ सर्कल के सहयोग से सिटी कंट्रोल रूम में पुलिस वालों के लिए नेत्र जाँच शिविर लगाया जिसमें लगभग 100 से अधिक लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें मरीजों को निशुल्क दवाई भी दी गई। इसमें चिन्हित मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन महावीर आई हॉस्पिटल में निःशुल्क किया जायगा।

इस कैंप में यातायात पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमा, उपाधीक्षक जीतवाहन उराँव, संस्था के अध्यक्ष पूरनमल जैन सेठी, प्रोजेक्ट संयोजक हरीश दोषी, पंकज सेठी, शिवानंद प्रसाद, पौरुष जैन, राउण्ड टेबल के राहुल सिंघानिया, आकाश खोसला, संदीप खेमका, मनीष जैन, पीयूष सरावगी, लेडीज़ सर्कल से स्नेहा जैन, ख़ुशबू सिंघानिया,नेहा खेमका, दिनेश सिंह, रयाजूल हक, ममता कुमारी, दुबराज महतो मौजूद थे।

इस संस्था के अध्यक्ष पूरनमल जैन ने कहा कि बरियातू रोड स्थित महावीर भवन के इस उच्च स्तरीय आई हॉस्पिटल में आधुनिक उपकरण के द्वारा आंख की सभी बीमारियों का इलाज एवं मोतियाविन्द का ऑपरेशन नि:शुल्क किया जाता है। यहां कुशल नेत्र विशेषज्ञ की सुविधा उपलब्ध है। भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा संचालित इस अस्पताल में सभी मरीजों का इलाज, दवाई एवं ऑपरेशन की व्यवस्था नि:शुल्क है। ओंपीडी का समय सोमवार से शनिवार सुबह 9 से शाम 4 बजे के बीच है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles