बिरसा भूमि लाइव
रांची : मुक्ति संस्था के द्वारा रविवार को रिम्स के शव गृह में पड़े 21 लावारिश लाशों का जुमार नदी तट पर सामूहिक दाह संस्कार किया गया। आज जुमार नदी तट पर संस्था के वरीय सदस्य सीताराम कौशिक ने लावारिश शवों को मुखाग्नि दी। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि मुक्ति संस्था द्वारा अबतक 1588 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया गया है।
दाह संस्कार के लिए संस्था के सदस्य सुबह से ही शवों को पैक करने में जुट गये थे, इसके बाद सभी शवों को जुमार नदी तट ले जाकर सामूहिक चिता सजाई गई, अंत में पूरे विधि विधान से सामूहिक रूप से शवों का अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर रवि अग्रवाल, सौरभ बथवाल, उज्ज्वल जैन, रतन अग्रवाल, आर के गांधी, संदीप पपनेज़ा, संदीप कुमार, कमल चौधरी, सीताराम कौशिक, हरीश नागपाल, सुनील अग्रवाल और आशीष भाटिया मौजूद थे।