राजधानी राँची में रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दक्षिण‑पूर्व रेलवे (S E Railway) ने प्रस्ताव भेजा है कि शहर से छह और नई Vande Bharat Express ट्रेनें विभिन्न गंतव्यों के लिए चलाई जाएँ।
इस प्रस्ताव में विशेष रूप से ये सुझाव शामिल हैं:
-
राँची-रायपुर तथा राँची-राउरकेला के बीच Vande Bharat चलाने की मांग।
-
राँची-बेंगलुरु तथा राँची-पुणे (वाया पणवेल) के मार्गों पर स्लीपर Vande Bharat एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव।
-
राँची-नई दिल्ली और राँची-एलटीटी (मुंबई) के बीच भी स्लीपर Vande Bharat की माँग सामने आई है।
यात्री सलाहकार समिति की ओर से इन मांगों को रेलवे बोर्ड तक पहुँचाया गया है और अब स्वीकृति मिलते ही इन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।
यह कदम झारखंड के रेलवे नेटवर्क को और मजबूत करेगा, राँची को प्रमुख महानगरों से और बेहतर जोड़ने में मदद करेगा और यात्रियों को तेज गति एवं बेहतर सुविधा वाली ट्रेन सेवा उपलब्ध कराएगा।


