23 C
Kolkata
Friday, November 14, 2025

राँची से जयपुर और गोवा के लिए नई उड़ानें; बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर फ्लाइट संख्या हुई 30

झारखंड की राजधानी राँची से वायु संपर्क को और विस्तारित करते हुए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अब दो और शहरों — जयपुर और गोवा — के लिए नियमित उड़ान सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। इस नए बदलाव के साथ एयरपोर्ट से कुल 30 फ्लाइटें परिचालन में आ गई हैं।

नए समय-सारिणी के तहत जयपुर से दिन में 11 बजे राँची के लिए उड़ान होगी, और लगभग 11.40 बजे राँची से गोवा के लिए प्रस्थान करेगी। राँची से मुबई, दिल्ली, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, पुणे, पटना, भुवनेश्वर सहित अब कुल 12 शहरों के लिए विमान सेवाएं उपलब्ध होंगी। सबसे अधिक संख्या में दिल्ली-राँची के बीच नौ उड़ानें और बेंगलूरु-राँची के बीच सात सेवाएं होंगी, जबकि कोलकाता और हैदराबाद से चार-चार उड़ानें निर्धारित की गई हैं।

विंटर शेड्यूल के अनुसार, राँची से पहली उड़ान सुबह 7.10 बजे से आरंभ होगी और अंतिम उड़ान रात 9.25 बजे तक चलेगी।

एयरपोर्ट के नए निदेशक विनोद कुमार ने पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट का विस्तार, सौंदर्यीकरण एवं सुरक्षित लैंडिंग के लिए कॅट-II प्रणाली जल्द लागू की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध कराए जान पर इन कार्यों में तेजी लाई जाएगी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,851FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles