बिरसा भूमि लाइव
रामगढ़ : संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में झारखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष निशा भगत ने कहा कि संसद के सुरक्षा में चूक हुई है। ऐसा क्यों हुआ… क्योंकि इस देश में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। इसी वजह से संसद की सुरक्षा में चूक हुई है। कहा कि गृहमंत्री सदन में बयान देना नहीं चाहते। वह मीडिया में इस मामले पर बयान दे रहे हैं, लेकिन सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सदन में नहीं बोलते हैं। साथ ही कहा कि वह कांग्रेस का नाम लेकर वोट मांगते हैं, नेहरूजी और गांधीजी को निशाना बनाकर वोट मांगते हैं। आगे कहा कि नौजवानों के परिवार से जब मीडिया ने बात की, तो उन्होंने बताया कि ये सभी युवा बेरोजगारी से दुखी थे।
इसलिए वो सदन में कूद गए। नौकरी नहीं मिल रही थी तो गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए वो लोग सदन में कूद गए थे। मणिपुर में हिंसा में हजारों लोग अपना जीवन और संपत्ति गवा चुके हैं। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार की वजह से मणिपुर में आदिवासी महिलाएं और समुदायों पर अत्याचार हो रहे हैं। महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री मूकदर्शक बनकर बैठे हुए हैं।