साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का हुआ आयोजन, 50 से अधिक नागरिकों ने की उपायुक्त से मुलाकात

बिरसा भूमि लाइव

गुमला : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया जहां दूर दराज से आए 50 से अधिक नागरिकों ने उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को बताया। डुमरी प्रखंड के रुदोल एक्का ने अपनी दिव्यांगता के बारे में उपायुक्त को बताया एवं कृत्रिम अंग/ हाथ की मांग की । उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को पत्र अग्रसारित करते हुए रुदोल एक्का को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने के साथ साथ अन्य दिव्यांग योजनाओं से अच्छादित करते हुए आवश्यक सहायता करने का निर्देश दिया।

तेलगांव कोना टोला के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन समर्पित कर बताया कि उनके गांव में ग्रामीणों के द्वारा कुसुम के पेड़ में लाह लगाकर अपना जीवन यापन किया जाता है,परंतु कुछ लोगों के द्वारा उक्त गांव के पेड़ों में अवैध दखलंदाजी किया जा रहा है जिसके कारण उनके रोजगार में समस्या हो रही है। जिसके संबंध में उपायुक्त ने जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी को उक्त गांव का निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया। सिसई के शिव रत्न साहू ने अपना आवेदन समर्पित कर सांप के काटने से उनकी पुत्री की हुई मौत की जानकारी दी तथा जिला प्रशासन से सहायता राशि की मांग की। उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को पत्र अग्रसारित कर आवश्यक सहायता करने हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान एक दिव्यांग महिला ने अपने पुत्र को आगे की पढ़ाई कराने हेतु उपायुक्त से सहायता की मांग की। महिला ने बताया कि वह दिव्यांग होने के कारण अपने पुत्र को अच्छे विद्यालय में पढ़ाने के लिए असमर्थ है। उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को पत्र अग्रसारित करते हुए उनके बच्चे को स्कॉलरशिप योजना से अच्छादित करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही अन्य कई आवेदकों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। गुमला निवासी हरेंद्र कुमार ने दिव्यांग पेंशन की मांग की।वहीं कामडारा निवासी पोकली देवी ने राशन कार्ड में नाम जुड़वाने हेतु सहायता की मांग की। सिसई से आए गना साहू ने प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन सौंपा।। जारी के कौदा ग्राम निवासियों ने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य उप केंद्र निर्माण करने हेतु उपायुक्त से अनुरोध किया। मिशन बदलाव स्वयं सहायता संस्था द्वारा आवेदन समर्पित करते हुए शहर अंतर्गत मुख्य क्षेत्रों में मच्छर मारने हेतु दवा का छिड़काव करने हेतु उपायुक्त से अनुरोध किया। जनावल डोकापाट के हेलारी असुर ने नौकरी के लिए उपायुक्त से सहायता की मांग की। रेणु देवी ने अपने जमीन विवाद के मामले को उपायुक्त के समक्ष रखा।

इसके अलावा जन शिकायत निवारण दिवस में जमीन विवाद, राशन, पेंशन, आवास आदि के संबंध में भी कई आवेदन देखने को मिले। सभी आवेदकों ने एक एक कर उपायुक्त से मुलाकात की। उपायुक्त ने नागरिकों की समस्याओं को सुना एवं समस्याओं के निवारण हेतु संबंधित विभागों को पत्र अग्रसारित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles