साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का किया गया आयोजन

बिरसा भूमि लाइव

  • 35 से अधिक आवेदकों ने समर्पित किया अपना आवेदन
  • आवेदकों के समस्याओं के निवारण हेतु उपायुक्त ने अधीनस्थों को दिए निदेेश

गुमला : प्रति सप्ताह की भांति मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। आज के जन शिकायत निवारण दिवस में 35 से अधिक आवेदकों ने अपनी समस्याओं के निवारण हेतु उपायुक्त को अपना आवेदन समर्पित किया।

आज के जन शिकायत निवारण दिवस में गुमला निवासी मंजू कुमारी ने अपना आवेदन समर्पित कर सुकन्या योजना की मांग की जिसके लिया उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सहायता करने का निर्देश दिया। पालकोट निवासी लालचन्द चिक बड़ाइक ने अपना आवेदन समर्पित करते हुए अपने जमीन विवाद के मामले से उपायुक्त को अवगत करवाया एवं इनके जमीन की जांच करते हुए जमीन कागजातों की पुष्टि करने की मांग की। इस दौरान डुमरी प्रखंड निवासी गबरिया तिग्गा द्वारा उनके क्षेत्र के प्रज्ञा केंद्र द्वारा ऑनलाइन राशन कार्ड निर्माण करने हेतु अवैध रूप से पैसे लेकर राशन कार्ड बनाने की शिकायत की थी जिसके पश्चात डीपीओ यूआईडी के द्वारा जांच किया गया । जांच उपरांत शिकायत करता के शिकायत सही पाई गई। प्राप्त अनुपालन को देखते हुए उपायुक्त ने एडीएम गुमला को उक्त प्रज्ञा केंद्र के प्रति आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया।

इस दौरान टोटो निवासी वासी देवी ने अपने क्षतिग्रस्त घर के बदले नए घर की मांग की।उपायुक्त ने उक्त स्थान का संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण करने को कहा तथा वहां के क्षति को देखते हुए आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान कई आवेदकों ने रोजगार के लिए भी उपायुक्त को आवेदन समर्पित किया। वहीं जमीन विवाद, राशन, पेंशन, आवास, व्यक्तिगत विवाद एवं समुहित समस्या से जुड़े भी कई मामले देखने को मिले।

उपायुक्त ने सभी आवेदकों से एक एक कर मुलाकात की उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। इस दौरान उपायुक्त ने कुछ मामलों के लिए अधिकारियों को तुरंत कॉल मिलाकर आवेदकों की समस्याओं का निवारण करने का निर्देश दिया तो वहीं गंभीर मामले पर अधिकारियों को सभागार में भी बुलाया। कुछ मामलों के निवारण हेतु पत्र संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया एवं जिन समस्याओं का निवारण प्रसाशनिक रूप से संभव नहीं, वैसे स्थिति में उपायुक्त ने आवेदकों को सही मार्ग दर्शन दिया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles