बिरसा भूमि लाइव
रांची : एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रा. लि. के रिजनल सेल्स हेड राजकुमार भट्टाचार्या और अपूर्वा सन्याल के साथ आज झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स की एक बैठक चैंबर भवन में हुई। एयर इंडिया के अधिकारियों ने अपनी भावी योजनाओं से अवगत कराते हुए बताया कि किस प्रकार एयर इंडिया एक्सप्रेस बहुत जल्द अपने सर्विसेस को बढ़ाने जा रहा है। यह बताया कि जल्द ही एयर एशिया की रि-ब्रांडिंग करके पूरी तरह एयर इंडिया एक्सप्रेस हो जायेगा। साथ ही उन्होंने झारखण्ड में पर्यटन विकास के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर योजना बनाने की भी ईच्छा जताई। स्टेकहोल्डर्स की सुविधा को देखते हुए चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कई नई सेक्टर्स के लिए विमान सेवा की मांग की जिनमें मुख्यतः रांची से हैदराबाद, रांची से जयपुर, रांची से सिलीगुडी और गुवाहाटी, रांची से वाराणसी और अमृतसर, रांची से सूरत, रांची से रायपुर और रांची से इंदौर शामिल है।
चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने रांची से दिल्ली के लिए अहले सुबह एक सीधी फ्लाईट सेवा शुरू करने की बात कही। यह कहा कि वही फ्लाईट दिल्ली से देर रात लौटकर रांची भी आ जाये जिससे झारखण्ड के व्यापारियों एवं सरकारी कर्मियों को एक ही दिन में दिल्ली का अपना कार्य पूरा करने का पर्याप्त समय मिल जायेगा। सह सचिव शैलेष अग्रवाल और श्रवण राजगढिया ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से इंटरनेशनल विमान सेवा के परिचालन का भी आग्रह किया जिनमें मुख्यतः दुबई, सिंगापुर और बैंकॉक शामिल है। यह भी सुझाया गया कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए विमान के किराये को उचित मूल्य में रखा जाय ताकि यात्रियों को अत्यधिक किराया ना चुकाना पडे। बैठक में उपस्थित एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों ने चेंबर के सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए अपने उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर सभी मांगों को पूरा करने के लिए आश्वस्त किया। बैठक के दौरान यह भी सहमति बनाई कि झारखण्ड चेंबर द्वारा पर्यटन विभाग के साथ समन्वय बनाकर राज्य में पर्यटन विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा।
बैठक में चैबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य संजय अखौरी, साहित्य पवन, सदस्य श्रवण राजगढिया, लोहरदगा से कौशल मित्तल, अनिस सिंह, भानू मंडल, संजीव पोद्दार, हमेंद्र शाह, अनिल सोनी, दिलीप कुमार, किशन अग्रवाल समेत ट्रेवल ट्रेड से जुडे कई व्यापारी शामिल थे।