बिरसा भूमि लाइव
रांची : बिरसा की धरती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन हो चुका है। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद उनका काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। उनकी एक झलक पाने को लेकर लोग बेताब हैं।
सड़क की दोनों तरफ लोग उनके स्वागत में खड़े हैं। जगह-जगह पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री का रोड शाे भारत माता चौक से न्यू मार्केट रातू रोड तक होगा। इस दौरान उनकी एक झलक पाने को हुजूम उमड़ पड़ा है।
बिरसा चौक से लेकर रातू रोड तक जाने वाले रास्ते पर लोग घंटों इंतजार कर रहे है प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए। वहीं भाजपा के साथ-साथ आजूस के कई नेता और कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री के स्वागत में जुटे हैं। रांची जिला प्रशासन के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर चौक-चौराहों में के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।