बिरसा भूमि लाइव
देश में आज (सोमवार) को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होगा। इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर 17 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की 40 में से पांच सीटों, झारखंड की 14 में से चार सीटों, मध्य प्रदेश की 29 में से आठ सीटों, महाराष्ट्र की 48 में से 11 सीटों के लिए मतदान होगा। इसके अलावा ओडिशा की 21 में से चार सीटों, तेलंगाना की 17 की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 80 में से 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की 42 में से आठ सीटों, जम्मू-कश्मीर की पांच में से एक सीट के लिए वोट डाले जाएंगे।
हैदराबाद में वोट डालने पहुंची माधवी लता : तेलंगाना के हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार माधवी लता ने अपने चुनावी क्षेत्र के मतदान केंद्र पर वोट डाला। बता दें कि माधवी लता का मुकाबला मौजूदा सांसद और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ-साथ बीआरएस के गद्दाम श्रीनिवास यादव से है।
अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में डाला वोट : एक्टर अल्लू अर्जुन तेलंगाना के हैदराबाद में अपना वोट डालने पहुंचे। उन्होंने जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जूनियर NTR ने जुबली हिल्स में डाला वोट : तेलंगाना के हैदराबाद में एक्टर जूनियर एनटीआर अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। उन्होंने जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया और इसके बाद अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाया।
इस चरण में आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीट और ओडिशा की 28 विधानसभा सीट के लिए भी मतदान हो रहा है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ़ पठान, अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा समेत कुल 17 सौ 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
अर्जुन मुंडा : केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड की खूंटी सीट से मैदान में हैं। यहां भी चौथे चरण में वोट डाले जा रहे हैं। साल 2004 के लोकसभा चुनाव को छोड़कर इस सीट पर बीजेपी पिछले क़रीब 3 दशक से चुनाव जीतती आ रही है। साल 2019 के चुनाव में बेहद क़रीबी मुक़ाबले में अर्जुन मुंडा को जीत मिली थी।
अखिलेश यादव: तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के कन्नौज में वोटिंग है। यहां से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैदान में हैं। अखिलेश का मुक़ाबला बीजेपी के सुब्रत पाठक से है।
अजय कुमार मिश्र टेनी: उत्तर प्रदेश की खीरी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। उनका मुक़ाबला समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा से है। साल 2014 से इस सीट से अजय कुमार मिश्र जीतते आए हैं।
महुआ मोइत्रा: पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में नदिया ज़िले की कृष्णनगर सीट पर भी मतदान हो रहा है। यहां से तृणमूल कांग्रेस की कद्दावर नेता महुआ मोइत्रा मैदान में हैं, उनका मुक़ाबला बीजेपी की अमृता राय से है। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से मोइत्रा ने बीजेपी के कल्याण चौबे को हराया था।
यूसुफ़ पठान: पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद ज़िले के बहरमपुर से पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी नेता यूसुफ़ पठान मैदान में हैं। टीएमसी ने उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी के ख़िलाफ़ उतारा है।
शत्रुघ्न सिन्हा: पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा मैदान में हैं। वो यहां से साल 2022 में उपचुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल को हराया था। इस बार उनका मुक़ाबला बीजेपी उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया से है।
गिरिराज सिंह: बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह बिहार की बेगूसराय सीट से मैदान में हैं। चुनाव में बेगूसराय में मुख्य मुक़ाबला बीजेपी के गिरिराज सिंह और सीपीआई उम्मीदवार अवधेश राय के बीच है। 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार में बेगूसराय की लड़ाई राष्ट्रीय स्तर पर सुर्ख़ियों में थी।
इस चरण के दौरान 17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1717 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रतिनिधि चुनेंगे। इस काम में 19 लाख मतदान कर्मचारी लगाए गए हैं। कुल मतदाता में से 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता हैं। कुल 17.7 करोड़ मतदाताओं में से 12.49 लाख 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं।