आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर, 6 की मौत, कई लोग घायल

बिरसा भूमि लाइव

आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले के कोठावलासा मंडल के अलमांडा-कंथकपल्ली में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। ओवरहेड केबल कट जाने से रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर खड़ी हो गई। हालांकि उसी समय आई पलासा एक्सप्रेस ने रायगढ़ ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। नतीजा ये हुआ कि रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगियां न सिर्फ पटरी से उतर गईं। घटना में 6 यात्री की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, कोठावलासा ‘मंडल’ (ब्लॉक) में कंटाकपल्ली के विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532) की टक्कर के बाद विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं। घटना को लेकर आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत उपाय करने और विजयनगरम के पास के जिलों से घटनास्थल पर अधिक से अधिक एंबुलेंस भेजने का निर्देश दिया है।

हालांकि सूचना मिलने के बाद अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव शुरू किए। इस दौरान घटना स्थल पर बिजली की कमी के कारण बचाव कार्य में भारी द‍िक्‍कत आ रही है। वहीं चूंकि बोगियों में यात्रियों की संख्या अधिक है। माना जा रहा है क‍ि उनमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

घटना को लेकर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया है कि हादसे में पैसेंजर ट्रेन के तीन कोच को नुकसान पहुंचा है। घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को दो गई है। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। घायलों को एंबुलेंस के जरिए स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हादसे के बाद रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जिसके जरिए हादसे में घायलों की जानकारी ली जा सकती है। नीचे दिये गए नंबर को डायल कर घटना से जुड़ी जानकारी हासिल की जा सकती है।

  • रेलवे नंबर: 83003, 83004, 83005, 83006
  • बीएसएनएल लैंड लाइन नंबर- 08912746330; 08912744619
  • एयरटेल: 8106053051, 8106053052
  • बीएसएनएल: 8500041670, 8500041671

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles