बिरसा भूमि लाइव
धनबाद : उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिला में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए खनन टास्क फोर्स ने सोमवार देर रात गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भारत पेट्रोलियम पंप, अपना ढाबा के पास खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक के नेतृत्व में औचक जांच अभियान चलाया।
इस संबंध में खान निरीक्षक ने बताया कि औचक जांच अभियान के दौरान ट्रक (यूपी 65 एच.टी. 0376) की जांच की गई। उपरोक्त ट्रक पर बिना परिवहन चालान के 25 टन अवैध कोयला लोड था। वहीं ट्रक के चालक (उत्तर प्रदेश निवासी) सर्वेश यादव एवं उपचालक (धनबाद निवासी) पवन कुमार से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त कोयल कतरास क्षेत्र से अवैध खनन कर लाया गया था तथा पाल सिंह द्वारा उसे गोविंदपुर ले जाने के लिए निर्देशित किया था।
पूछताछ के बाद चालक एवं उपचालक को गिरफ्तार कर गोविंदपुर थाना को कार्रवाई करने के लिए सुपुर्द कर दिया है। साथ ही वाहन, वाहन के मालिक, वाहन पर लदा कोयला तथा इस अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य सभी लोगों के विरुद्ध गोविंदपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।