बिरसा भूमि लाइव
धनबाद : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 2 पर शुक्रवार की देर रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवारी युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान सबलपुर निवासी राजन महतो के पुत्र टीकाराम महतो (21) के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि युवक बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान कालाडीह मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।