बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड के मालम नावाटोली चर्च मैदान में रविवार को एक दिवसीय आदिवासी सांस्कृतिक नाच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि गुमला विधायक भूषण तिर्की ने सभी को आदिवासी सांस्कृतिक नाच महोत्सव की शुभकामनाएं दी। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विस्तार पूर्वक आदिवासी समाज के सामाजिक आर्थिक सभ्यता एवं सांस्कृतिक पर मुखर होकर लोगों के बीच जन चेतना जागते हुए बातें रखी। किस तरह आदिवासी समाज सिंधु घाटी से होते हुए रोहतासगढ़ झारखंड आए तथा पूरे भारतवर्ष में फैल गए। आज आदिवासी समाज की आबादी पूरे देश में 18 करोड़ है वही झारखंड में जब देश आजाद हुआ तो हम लोग 30% से अधिक थे लेकिन आज वर्तमान समय में आदिवासी समाज की जनसंख्या घटकर 26% हो गई है जबकि हम लोगों का जन्म दर घटा नहीं और मृत्यु दर बढ़ा नहीं फिर भी हमारी आबादी कम कैसे हो गई यह चिंता का विषय है।
देश को स्वतंत्र हुए 70 साल से ज्यादा हो गए झारखंड राज्य अलग हुए 20 साल पर कर गए देश एवं राज्य में बहुत सारी सरकार आई एवं चली गई लेकिन एक आदिवासी का बेटा हेमंत सोरेन ने बड़े-बड़े ऐतिहासिक एवं साहसिक फैसले लिए जो इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा। 1932 खतियान का मामला हो या मॉब लिंचिंग का प्रस्ताव लाकर कानून बनाने का मामला हो या फिर फील्ड फायरिंग रेंज का अवधि विस्तार देने से रोक लगाने का फैसला यह सब साहस भरा कदम दिशोम गुरु शिबू सोरेन का शेर बेटा हेमंत सोरेन ही कर सकता है। आज झारखंड राज्य का करोड़ों रुपया बकाया राशि केंद्र सरकार के पास है जिसे रोक कर रखा गया है। तथा पूरे भारत वर्ष में एक अकेला आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन है जिसे केंद्र की भाजपा सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से प्रताड़ित करने का काम कर रही है जिसे झारखंड की जनता कभी सफल नहीं होने देगी। आज बाबूलाल मरांडी भाजपा में घूम रहे है जो कल तक कहा करता था कि कुतुब मीनार मैं चढ़कर कूद जाऊंगा मगर भाजपा में नहीं जाऊंगा आज यह लोग आदिवासियों के मान सम्मान की बात कर रहे हैं जब मणिपुर में आदिवासी लड़की एवं महिलाओं को नंगा कर घुमाया जा रहा था तब यह लोग कहां थे।
बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश में आदिवासि के मुंह पर पेशाब भाजपा के लोगों द्वारा किया जा रहा था तब यह लोग कहां थे। आदिवासी समाज ऐसे दल बदलू नेताओं की पहचान कर चुकी है इसी कारण उनके सभाओं में जानता नहीं पहुंच रही है और ना कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव आरिफ अंसारी, केंद्रीय सदस्य रंजीत सिंह सरदार, जिला उपाध्यक्ष सुशील दीपक मिंज, नुरुल होदा, संजय सिंह, लड्डन खान, नोवेल लकड़ा, समसुद्दीन अंसारी, चारलेश मिंज, जॉनी कुजूर, दिलीप कुजूर, भइया राम, सफीक खान, तसलीम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।