बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के छतरपुर में स्थित में गणपति बप्पा पेट्रोल पंप पिछले 1 माह से बंद है। जिसके कारण स्थानीय वाहन चालक किसान एवं प्रशासन को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। चैनपुर प्रखंड में मात्र एक पेट्रोल पंप संचालित है जो पिछले एक सप्ताह से पेट्रोल डीजल नहीं होने के कारण बंद पड़ी हुई है। आगे कब पंप में पेट्रोल डीजल आएगा यह भी पंप के संचालक नहीं बता पा रहे हैं। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से लोग मोटरसाइकिल लेकर पेट्रोल पंप तेल भरने आते हैं पेट्रोल पंप में पेट्रोल-डीजल नहीं मिलने से निराश होकर लौट जाते हैं। और मजबूरन लोगों को ब्लैक में पेट्रोल डीजल महंगे दामों में खरीदना पड़ रहा है।
वहीं वाहन चालकों ने बताया कि पेट्रोल पंप में पेट्रोल-डीजल नहीं रहने पर ब्लैक में बेचने वाले दुकानदार पेट्रोल-डीजल की मनमानी रेट वसूलते हैं और तो और माप में भी बहुत कम देते हैं। वहीं कुछ किसानों का कहना है की खेती बाड़ी का समय है ऐसे में पेट्रोल पंप में डीजल नहीं मिलने से महंगे दामों पर डीजल खरीद कर सिंचाई करना बहुत मुश्किल हो जाता है। कुछ लोगों ने बताया कि 12 किलोमीटर जारी या फिर 30 किलोमीटर दूर माझा टोली जाने पर ही पेट्रोल डीजल मिल सकता है। चैनपुर पेट्रोल पेट्रोल पंप का आए दिन का यही रवैया है। अधिकांश दिन यहां पेट्रोल डीजल खत्म होने के कारण यह पेट्रोल पंप बंद ही रहता है। ऐसे भी पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में और महंगे दाम देकर पेट्रोल लेने में वाहन चालकों के जेब पर असर पड़ रहा हैं।
इस संबंध में झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सुशील दीपक मिंज ने कहा कि पूरे चैनपुर में एकमात्र पेट्रोल पंप है जिस पेट्रोल पंप पर हजारों की संख्या में वाहन चालक आश्रित है। ऐसे में पेट्रोल डीजल नहीं रहने पर लोगों को 10 से 20 रु अधिक देकर ब्लैक में पेट्रोल-डीजल खरीदना पड़ रहा है। चैनपुर में पेट्रोल पंप 1 माह से बंद रहने से वाहन चालक खासा परेशान है। प्रशंसक इस पर पहल करें और चैनपुर के पेट्रोल पंप को जल्द चालू करवाये।