ग्राहकों की उमड़ती भीड़ से स्टॉधारक उत्साहित

बिरसा भूमि लाइव

रांची : कुटीर उद्योग से जुडी महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओं को उपयुक्त मंच देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज से चैंबर भवन में दो दिनों के लिए कॉटेज इंडस्ट्री फेस्ट का आयोजन शुरू किया गया। इस फेस्ट का आयोजन महिला उद्यमिता उप समिति के सौजन्य से किया जा रहा है। सुबह 11 बजे से शुरू फेस्ट में दिन भर ग्राहकों का आवागमन जारी रहा जिससे स्टॉलधारक उत्साहित थे। फेस्ट में कपडा, हस्तशिल्प, मधुबनी पेंटिंग्स, फूड आईटम्स, मसाला, आचार, पापड, तीसी बड़ी, केक, पैस्ट्री, प्लांट, टीम ग्रीन, जेएसपी फाउंडेशन, एस्थेटिक्स बुटीक, सोहराय पेंटिंग, हैंडमेड बैंगल्स, फैब्रिक, ज्वैलरी, पूजा पोशाक, आरसीएम, कोशिश संस्थान के स्टॉल्स लगाये गये हैं।

कोशिश संस्थान द्वारा लगाये गये स्टॉल में दिव्यांग बच्चों के द्वारा तैयार किये गये दीपक, इन्वेलप की प्रदर्शनी की गई है। उक्त जानकारी देते हुए महिला उद्यमिता उप समिति की चेयरपर्सन आस्था किरण ने कहा कि फेस्ट में ऐसे लोगों को भी मंच दिया गया है जो पहली बार स्वयं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी कर रहे हैं। स्टॉलधारकों के प्रोत्साहन हेतु यूट्यूब चैनल भी स्टॉर्ट किया गया है। यह भी कहा कि रविवार को भी चैंबर भवन में यह फेस्ट सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगा।

कॉटेज इंडस्ट्री फेस्ट का उद्घाटन एमएसएमई डायरेक्टर इंद्रजीत यादव ने किया। कुटीर उद्योग से जुडी महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु किये जा रहे प्रयासों के लिए उन्होंने झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रयासों की प्रशंसा की और स्टॉलधारी महिलाओं को एमएसएमई में निबंधन लेने के लिए प्रेरित किया। यह भी कहा कि एमएसएमई में निबंधन से सरकारी विभागों द्वारा क्रय किये जानेवाले उत्पादों में निबंधित महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है जिससे उनके उत्पाद को बेहतर मार्केट उपलब्ध होता है। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि महिला उद्यमिता को बढावा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। चैंबर द्वारा इन महिलाओं को फेस्ट का मंच देकर उनका सम्मान किया जा रहा है। महिला उद्यमियों को उद्यम पोर्टल में निबंधन के लिए चैंबर द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

मौके पर चैंबर पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर स्टॉलधारकों का उत्साहवर्द्धन किया। चैंबर के आग्रह पर फेस्ट में भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने शामिल होकर महिलाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्राप्त करने की आसानी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए, उन्हें ऋण मुहैया कराने में सहयोग के लिए आश्वस्त किया। चैंबर के सह सचिव रोहित पोद्दार ने कहा कि इस फेस्ट को केवल मेले के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। फेस्ट में प्रतिभावान महिला उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए एमएसएमई विभाग और बैंक के अधिकारियों की उपस्थिति से उद्यमियों को काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा। उपाध्यक्ष अमित शर्मा और सह सचिव शैलेष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि सामाजिक और आर्थिक परिदृष्य में बेहतर बदलाव के लिए महिलाओं में उद्यमशीलता को प्रोत्साहन दिया जाना अतिआवश्यक है। फेस्ट के माध्यम से हम महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोडने का भी प्रयास करेंगे।

फेस्ट में चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेष अग्रवाल, महिला उद्यमिता उप समिति की चेयरपर्सन आस्था किरण, सदस्य रंजीत रंजन, संजीत कुमार, प्रसार भारती दिल्ली की विनिता ठाकुर, सामजिक कार्यकर्ता आरती वर्मा, प्रकति जयरथ, समेत कई महिला उद्यमी एवं स्टॉलधारक उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles